फ़िलिस्तीन मुद्दे पर ईरान और इंडोनेशिया का दृष्टिकोण संयुक्त है, ज़रीफ़
(last modified Fri, 06 Sep 2019 09:57:52 GMT )
Sep ०६, २०१९ १५:२७ Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीन मुद्दे पर ईरान और इंडोनेशिया का दृष्टिकोण संयुक्त है, ज़रीफ़

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने फ़िलिस्तीन मुद्दे पर तेहरान और जकार्ता के संयुक्त दृष्टिकोर्ण का उल्लेख करते हुए कहा, बैतुल मुक़द्दस विश्व भर के मुसलमानों का पहला क़िबला है।

जकार्ता में अपनी इंडोनेशियाई समकक्ष रेतनो मरसूदी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ़्रेंस को संबोधित करते हुए ज़रीफ़ ने कहा, फ़िलिस्तीन को लेकर ईरान और इंडोनेशिया के संयुक्त उद्देश्य हैं।

उन्होंने कहा, फ़ार्स खाड़ी की सुरक्षा इस क्षेत्र के देशों के आपसी सहयोग से हासिल हो सकती है।

इंडोनेशिया की विदेश मंत्री मरसूदी का कहना था कि मध्यपूर्व के देशों के आपसी मतभेद वार्ता द्वारा हल किए जाने चाहिएं, इसलिए कि मध्यपूर्व में शांति की स्थापना के बग़ैर विश्व में शांति स्थापित करना संभव नहीं है।

फ़िलिस्तीन के मुद्दे पर मरसूदी का कहना था, उनका देश एक स्वाधीन फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के गठन की मांग करता है, जिसकी राजधानी बैतुल मुक़द्दस हो।

उन्होंने परमाणु समझौते को पूर्ण रूप से लागू करने की ज़रूरत पर भी बल दिया।

ग़ौरतलब है कि ईरानी विदेश मंत्री बांग्लादेश की यात्रा के बाद गुरुवार की रात इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता पहुंचे थे। msm