मुहर्रम में श्रद्धालुओं के लिए चावल का विशेष पकवान
Sep ०८, २०१९ ०९:५० Asia/Kolkata
मुहर्रम में श्रद्धालुओं के लिए चावल का विशेष पकवान
यह रस्म माज़न्दरान के गावों में लगभग 300 साल पुरानी है और यह मोहर्रम महीने की शुरु की दस रातों में होती है।
इस रस्म में ग्रामवासी अपनी आर्थिक स्थिति के मद्देनज़र 4 से 5 लोगों के लिए खाना तय्यार करते हैं। उसे बड़ी सीनी में रख कर इमामबाड़े ले जाकर इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के श्रद्धालुओं को देते हैं। श्रद्धालुओं के बीच खाना बटने के बाद सीनी और दूसरे बर्तन महिलाओं को लौटा दिए जाते हैं।
टैग्स