टीम बी केवल युद्ध चाहती हैः ज़रीफ़
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ट्वीट करके ईरान विरोधी ज़ायोनी प्रधानमंत्री के नये ड्रामे पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने ज़ायोनी प्रधानमंत्री के नये ड्रामे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वास्तविक परमाणु हथियार रखने वाले झूठे चरवाहे की तरह ईरान में ख़राब हो चुकी एक साइट के बारे में हो हल्ला मचा रहे हैं।
श्री जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि नेतेनयाहू और टीम बी, निर्दोष लोगों का ख़ून बहाने की अनदेखी करते हुए केवल युद्ध के प्रयास में रहते हैं।
ज्ञात रहे कि ज़ायोनी प्रधानमंत्री ने सोमवार को ईरान के विरुद्ध निराधार दावा दोहराते हुए तेहरान पर एक बार फिर परमाणु बम बनाने का आरोप लगाया।
नेतेनयाहू का निराधार दावा इस हालत में दोहराया गया है कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी ने सोमवार को अपनी ताज़ा रिपोर्ट में एक बार फिर ईरान द्वारा परमाणु समझौते पर प्रतिबद्धता की घोषणा की है। (AK)