ईरान ने रचा इतिहास, तीसरी बार वॉलीबॉल चैंपियमन शिप पर क़ब्ज़ा
वॉलीबॉल एशियन चैंपियन शिप ईरान ने जीत ली।
इस्लामी गणतंत्र ईरान की नेश्नल वॉलीबॉल टीम ने शनिवार को फ़ाइनल में आस्ट्रेलिया को 3-0 से हराकर वॉलीबॉल एशियन चैंपियन शिप लगातार तीसरी बार अपने नाम कर ली।
वॉलीबॉल एशियन चैंपियन शिप के मुक़ाबले 13 सितम्बर को ईरान की मेज़ाबन में तेहरान में शुरु हुए।

शुक्रवार की शाम सेमीफ़ाइनल में ईरान ने दक्षिणी कोरिया को 3-0 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई थी। शनिवार को ईरान का मुक़ाबला आस्ट्रेलिया से हुआ।
आस्ट्रेलिया की नेश्नल वॉलीबॉल टीम जापान को हराकर फ़ाइनल में पहुंची थी किन्तु फ़ाइन में ईरान से 3-0 से हारने के बाद उसको सिलवर मैडल पर ही संतोष करना पड़ा जबकि ईरान ने लगातार तीसरी बार वॉलीबॉल एशियन चैंपियन शिप अपने नाम कर ली।

शनिवार को वॉलीबॉल एशियन चैंपियन शिप में तीसरी पोज़ीशन के लिए जापान और दक्षिणी कोरिया में मुक़ाबला हुआ और कांस्य पदक जापान के हिस्से में आया। (AK)