प्रतिबंधों ने ईरान के साथ वार्ता को असंभव कर दियाः ज़रीफ़
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i79625-प्रतिबंधों_ने_ईरान_के_साथ_वार्ता_को_असंभव_कर_दियाः_ज़रीफ़
ईरान के विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि अमरीका ने प्रतिबंधों के कारण तेहरान के साथ वार्ता को असंभव बना दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep २२, २०१९ २१:१७ Asia/Kolkata
  • प्रतिबंधों ने ईरान के साथ वार्ता को असंभव कर दियाः ज़रीफ़

ईरान के विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि अमरीका ने प्रतिबंधों के कारण तेहरान के साथ वार्ता को असंभव बना दिया है।

राष्ट्रसंघ की महासभा के वार्षिक अधिवेशन में भाग लेने के उद्देश्य से न्यूयार्क पहुंचे ईरानी विदेशमंत्री ने तेहरान के विरुद्ध वाशिग्टन की नई कार्यवाहियों की आलोचना की है।  जवाद ज़रीफ़ ने सीजीटीएन चैनेल को दिये साक्षात्कार में कहा कि अमरीका, ईरान के विरुद्ध प्रतिबंध लगाकर तेहरान के साथ वार्ता को असंभव बना रहा है।

ईरान के विदेशमंत्री ने कहा कि अमरीका के पिछले प्रतिबंधों के बावजूद ईरान, अपनी अर्थव्यवस्था को स्थिर करने में सफल रहा था।  इससे पहले विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने फ़ार्स की खाड़ी में अमरीका की सैन्य और राजनैतिक कार्यवाहियों की ओर संकेत करते हुए कहा था कि अमरीका को यह जान लेना चाहिए कि क्षेत्र में युद्ध शुरु करने वाला, उस युद्ध को समाप्त नहीं कर पाएगा।