दबावों और धमकियों के बावजूद हमारा राष्ट्र प्रतिरोध कर रहा है और डटा हुआ है , राष्ट्रपति रूहानी
(last modified Tue, 24 Sep 2019 02:21:25 GMT )
Sep २४, २०१९ ०७:५१ Asia/Kolkata
  •  दबावों और धमकियों के बावजूद हमारा राष्ट्र प्रतिरोध कर रहा है और डटा हुआ है , राष्ट्रपति रूहानी

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने कहा है कि सभी पक्षों को जेसीपीओए में अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करना चाहिए।

राष्ट्रपति हसन रूहानी ने न्यूयार्क में अपनी यात्रा के दौरान कहा है कि जेसीपीओए से अमरीका के निकलने और ईरान के खिलाफ अन्याय पूर्ण प्रतिबंधों और अमरीका की भड़काऊ कार्यवाहियों की वजह से फार्स की खाड़ी में तनाव बढ़ा है। 

उन्होंने कहा कि मैं संयुक्त राष्ट्र संघ में फार्स की खाड़ी और मध्य पूर्व में हर प्रकार के हस्तक्षेप के अंत और क्षेत्र में शांति का संदेश दूंगा। 

राष्ट्रपति ने अपनी न्यूयार्क यात्रा का मुख्य उद्देश्य, एक अन्यायपूर्ण आर्थिक युद्ध के दौरान दबाव का शिकार राष्ट्र की ओर से विश्व समुदाय को संदेश देना बतया है। 

उन्होंने कहा कि सभी दबावों और धमकियों के बावजूद हमारा राष्ट्र प्रतिरोध कर रहा है और डटा हुआ है। 

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के अधिवेशन में भाग लेने के लिए  सोमवार की शाम  न्यूयार्क पहुंचे हैं। (Q.A.)

टैग्स