ईरान की सक्रिय कूटनीति, कई देशों के विदेशमंत्रियों से चर्चा
(last modified Sat, 28 Sep 2019 05:34:37 GMT )
Sep २८, २०१९ ११:०४ Asia/Kolkata
  • ईरान की सक्रिय कूटनीति, कई देशों के विदेशमंत्रियों से चर्चा

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के वार्षिक अधिवेशन के अवसर पर अर्मीनिया, फ़िनलैंड, हालैंड, कुवैत और सीरिया के विदेशमंत्रियों से अलग अलग मुलाक़ातें कीं।

पार्स टूडे की रिपोर्ट के अनुसार विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ और अर्मीनिया के विदेशमंत्री ज़ोहराब मनातसाकानियान ने अपनी मुलाक़ात में क्षेत्र के महत्वपूर्ण मुद्दों, द्विपक्षीय संबंधों, परमाणु समझौते और ईरानी राष्ट्र के विरुद्ध अमरीका के आर्थिक आतंकवाद के विषय पर चर्चा की।

विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने इसी प्रकार फ़िनलैंड के विदेशमंत्री पिका हाविस्टो से मुलाक़ात में परमाणु समझौते, द्विपक्षीय संबंधों और महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया।

विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने हालैंड केे विदेशमंत्री स्टीफ़ ब्लाक से मुलाक़ात में भी क्षेत्र के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया। 

विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कुवैत के विदेशमंत्री और उप प्रधानमंत्री सबाह अलख़ालिद अस्सबाह से मुलाक़ात में क्षेत्रीय मुद्दों विशेषकर यमन संकट और हुर्मुज़ पीस फ़ार्मूले पर विचार विमर्श किया। 

इसी प्रकार विदेशमंत्री ने सीरिया के विदेशमंत्री वलीद अलमुअल्लिम से भी द्विपक्षीय संबंधों, दोनों देशों के बीच संपर्क के जारी रहने और दोनों देशों के अधिकारियों के विचार विमर्श और आस्ताना प्रक्रिया की ताज़ा स्थिति पर विचार विमर्श किया। (AK)