ईरान सहित कैस्पियन सी के तटवर्ती देशों के बीच अहम सहयोग समझौता
Oct १२, २०१९ ११:०९ Asia/Kolkata
ईरान और कैस्पियन सी के तटवर्ती देशों के बीच सैन्य समझौता हुआ है जिसका लक्ष्य सुरक्षा, ट्रेनिंग, तकनीकी कार्य, शोध और राहत कार्य में आपस में सहयोग करना है।
यह समझौता रूस के सेंट पीटर्ज़बर्ग शहर में हुआ। शुक्रवार को सेंट पीटर्ज़बर्ग में ईरान के नौसेना के कमान्डर रियर एडमिरल ख़ानज़ादी ने अपने रूसी, आज़रबाइजानी, क़ज़्ज़ाक़ और तुर्कमन समकक्षों के साथ इस समझौते पर दस्तख़त किए।
इसी तरह ईरानी नौसेना के कमान्डर ख़ानज़ादी ने रूस, आज़रबाइजान और क़ज़्ज़ाक़िस्तान के कमान्डरों के साथ अलग अलग बैठक भी की।(MAQ/N)