ईरान-इराक़ की एकता से विश्व साम्राज्य मिट जाएगाः जनरल सलामी
(last modified Sat, 19 Oct 2019 13:27:34 GMT )
Oct १९, २०१९ १८:५७ Asia/Kolkata
  •  ईरान-इराक़ की एकता से विश्व साम्राज्य मिट जाएगाः जनरल सलामी

ईरान की इस्लामी क्रान्ति संरक्षक फ़ोर्स आईआरजीसी के चीफ़ कमान्डर मेजर जनरल हुसैन सलामी ने कहा है कि ईरान-इराक़ की एकता से विश्व साम्राज्य मिट जाएगा।

उन्होंने शनिवार को तेहरान में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहलुम के अवसर पर आयोजित विशेष रैली में कहाः ईरान इराक़ी भाइयों के साथ खड़ा है और यह भावना इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के श्रद्धालुओं ने पैदा की है जिसकी गर्मी से विश्व साम्राज्य पिघलता जा रहा है।

समाचार एजेंसी फ़ार्स के मुताबिक़, उन्होंने इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के श्रद्धालुओं की सेवा के लिए इराक़ में जगह जगह इस देश की जनता द्वारा लगाए कैंप का उल्लेख किया और कहाः इराक़ियों ने इमाम हुसैन से अपनी अथाह श्रद्धा और उनके श्रद्धालुओं की सच्चे मन से मेहमान नवाज़ी को साबित कर दिखाया है, जी चाहता है उनके हाथ पैर चूम लूं।

जनरल सलामी ने कहा कि ईश्वर पर आस्था की सभी बड़ी धाराएं इमाम हुसैन की ओर बढ़ती हैं और ये धाराएं बताती हैं कि इमाम हुसैन एक जारी धारा के समान हैं जो समय की क़ैद से आज़ाद हैं और सभी मनों को अपनी ओर सम्मोहित कर लिया है।

आईआरजीसी के चीफ़ कमान्डर ने कहा कि इस्लामी जगत आशूर और इमाम हुसैन से प्रेरणा लेकर अत्याचार व साम्राज्य को जड़ से उखाड़ फेंकेगा क्योंकि इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम विश्वव्यापी हस्ती हैं और पूरी इंसानियत के हैं। (MAQ/N)