तेहरान - बाकू संबंधों में विस्तार दोनों देशों के हित मेंः रूहानी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i80639-तेहरान_बाकू_संबंधों_में_विस्तार_दोनों_देशों_के_हित_मेंः_रूहानी
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने विभिन्न क्षेत्रों में तेहरान-बाकू संबंधों में अधिक से अधिक विस्तार का स्वागत करते हुए बल दिया कि संयुक्त सहयोग और संबंध, न केवल दोनों राष्ट्रों के हित में हैं बल्कि क्षेत्र के हित में भी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct २४, २०१९ २२:२७ Asia/Kolkata
  • तेहरान - बाकू संबंधों में विस्तार दोनों देशों के हित मेंः रूहानी

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने विभिन्न क्षेत्रों में तेहरान-बाकू संबंधों में अधिक से अधिक विस्तार का स्वागत करते हुए बल दिया कि संयुक्त सहयोग और संबंध, न केवल दोनों राष्ट्रों के हित में हैं बल्कि क्षेत्र के हित में भी है।

गुरुवार को राष्ट्रपति रूहानी ने आज़रबाइजान गणराज्य के राष्ट्रपति इल्हाम अली ओफ़ से मुलाक़ात में गुट निरपेक्ष आंदोलन के 18वें शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए बाकू की अच्छी भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ईरान और आज़रबाइजान गणराज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रयासों से दोनों देशों के संबंधों का स्तर संतुष्ट स्तर तक पहुंच जाएगा।

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने तेहरान और बाकू के बीच सहयोग में अधिक से अधिक विस्तार के लिए दोनों देशों की आर्थिक समिति की मुख्य भूमिका पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि औद्योगिक सहयोग के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच अच्छी भूमि प्रशस्त हुई है और विभिन्न क्षेत्रों में आज़रबाइजान गणराज्य के साथ सहयोग में विस्तार के लिए तैयार है।

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने ईरान, रूस और आज़रबाइजान गणराज्य के बीच सहयोग सहित क्षेत्र में त्रिपक्षीय सहयोग को मज़बूत किए जाने की ओर भी संकेत किया और कहा कि तेहरान, बाकू और मास्को को अपने संयुकत सहयोग में विस्तार करना चाहिए।

इस मुलाक़ात में आज़रबाइजान गणराज्य के राष्ट्रपति ने अपनी ईरान यात्रा को दोनों देशों के बीच संबंधों में विस्तार के लिए उचित अवसर क़रार दिया और कहा कि ईरान और आज़रबाइजान गणराज्य के बीच गहरे सांस्कृतिक और एतिहासिक संबंध, अधिक से अधिक सहयोग में विस्तार के लिए उचित भूमि प्रशस्त करता है। 

गुट निरपेक्ष आंदोलन का 18वां शिखर सम्मेलन 25 और 26 अक्तूबर को आज़रबाइजान गणराज्य की राजधानी बाकू में आयोजित होगा जिसमें संगठन के सदस्य देशों के प्रमुखों के अतिरिक्त पर्यवेक्षक देश और संगठन के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे। (AK)