इमाम मुहम्मद तक़ी अलैहिस्सलाम के शुभ जन्म दिवस पर समारोह
पैग़म्बरे इस्लाम (स) के पौत्र हज़रत इमाम मुहम्मद तक़ी अलैहिस्सलाम के शुभ जन्म दिवस के अवसर पर पूरे ईरान में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
दस रजब को इमाम मुहम्मद तक़ी अलैहिस्सलाम के शुभ जन्म दिवस के अवसर पर ईरान के सभी छोटे-बड़े शहरों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में धर्मगुरू, उपदेशक, वक्ता और कवि सबके सब, इमाम की सेवा में अपने श्रद्धा सुमन अर्पति कर रहे हैं। इस अवसर पर घरों, मस्जिदों और इमामबाड़ों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
पवित्र नगर मशहद में हज़रत इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम के पवित्र रौज़े में हज़ारों श्रद्धालु वहां मौजूद हैं। यह लोग इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम को उनके सुपुत्र के जन्म दिवस की बधाई दे रहे हैं। पवित्र नगर क़ुम में भी हज़रत फ़ातेमा मासूमा सलामुल्लाह अलैहा के रौज़े में बड़ी संख्या में श्रद्धालू मौजूद हैं और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।
दूसरी ओर इराक़ के पवित्र नगर काज़ेमैन से मिले समाचार के अनुसार इराक़ और दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं जबकि भारत और पाकिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में भी इस उपलक्ष्ध में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। (AK)