पूरे विश्व में मनाई जा रही है इमाम हसन असकरी की शहादत
ईरान सहित पूरे विश्व में आज इमाम हसन असकरी अलैहिस्सलाम की शहादत मनाई जा रही है।
पैग़म्बरे इस्लाम के पौत्र इमाम हसन असकरी अलैहिस्सलाम के शहादत दिवस पर आज 6 नवंबर को पूरे ईरान में शोक सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। मशहद और क़ुम जैसे धार्मिक नगरों सहित देश के कोने-कोने में लोग बहुत दुख के साथ इमाम की शहादत मना रहे हैं। इमामबाड़ों, मस्जिदों और सार्वजनिक स्थलों पर शोक सभाओं के आयोजन किये जा रहे है।ईरान में इमाम हसन असकरी अलैहिस्सलाम की शहादत के संबन्ध में कल रात से ही शोक सभाओं का क्रम आरंभ हो चुका था जिसमें वक्ता इमाम के व्यक्तित्व और उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डाल रहे हैं।
इमाम हसन असकरी की शहादत दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पूरी दुनिया से लाखों लोग इराक़ के सामर्रा नगर पहुंचे हैं। सामर्रा में इमाम हसन असकरी अलैहिस्सलाम के रौज़े पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इराक़ के विभिन्न क्षेत्रों से लोग जुलूसों और अंजुमनों की शक्ल में इमाम असकरी के रौज़े पर जा रहे हैं। आज ही भारत और पाकिस्तान में भी इमाम हसन असकरी अलैहिस्सलाम की शहादत मनाई जा रही है जिसमें मातम, मजलिस और जुलूसों का सिलसिला जारी है। भारत तथा पाकिस्तान के कई क्षेत्रों में बड़े-बड़े जुलूस निकाले जा रहे हैं जिनमें हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद हैं।
ज्ञात रहे कि पैग़म्बरे इस्लाम के पौत्र तथा शिया मुसलमानों के ग्यारहवें इमाम, इमाम हसन असकरी अलैहिस्सलाम को 8 रबीउल अव्वल सन 260 हिजरी क़मरी को इराक़ के सामर्रा नगर में शहीद कर दिया गया था।