उपद्रवियों के ख़िलाफ़ बहुत से शहरों में ईरानी जनता का प्रदर्शन
Nov २२, २०१९ २०:२५ Asia/Kolkata
राजधानी तेहरान सहित बहुत से शहरों में जनता ने उपद्रवियों की विध्वंसक गतिविधियों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया।
शुक्रवार की जुमे की नमाज़ के बाद, शहरों में जनता ने प्रदर्शन कर अमरीका मुर्दाबाद, इस्राईल मुर्दाबाद और उपद्रवी मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसी तरह जनता ने उपद्रवियों से विरक्तता का एलान करते हुए देश की सुरक्षा प्रभुसत्ता का समर्थन किया।
ईलाम, आबादान, मशहद, माशहर, शहरे रय, दामग़ान, पश्चिमी आज़रबाइजान, पश्चिमी आज़रबाइजान, शूश, शादगान, मराग़े, ख़ुर्रमशहर, मलायर, बाने, पीशवार और दमावंद शहर में जनता ने गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी उपद्रवियों की निंदा में प्रदर्शन किया और अमरीका मुर्दाबाद के नारे लगाए।
राजधानी तेहरान में उपद्रवियों के ख़िलाफ़ सोमवार को भी प्रदर्शन होने का कार्यक्रम है। (MAQ/N)
टैग्स