व्यापक स्तर पर बंदियों के आदान-प्रदान के लिए हैं तैयारः ज़रीफ़
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i82074-व्यापक_स्तर_पर_बंदियों_के_आदान_प्रदान_के_लिए_हैं_तैयारः_ज़रीफ़
विदेशमंत्री ने कहा है कि ईरान, व्यापक स्तर पर बंदियों के आदान-प्रदान के लिए तैयार है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec १०, २०१९ १७:०५ Asia/Kolkata
  • व्यापक स्तर पर बंदियों के आदान-प्रदान के लिए हैं तैयारः ज़रीफ़

विदेशमंत्री ने कहा है कि ईरान, व्यापक स्तर पर बंदियों के आदान-प्रदान के लिए तैयार है।

मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ का कहना है कि तेहरान व्यापक स्तर पर बंदियों के आदान प्रदान के लिए तैयार है और अब गेंद, अमरीका के पाले में है।

ईरान के विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने सोमवार को ट्वीट किया कि इस सप्ताह अमरीका से ईरानी बंधक की स्वदेश वापसी के बाद अब तेहरान, व्यापक स्तर पर बंदियों के आदान-प्रदान के लिए तैयार है।  इसी बीच ईरान की राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा परिषद की स्वीकृति और न्यायिक एवं सुरक्षा एजेन्सियों की सहमति के बाद ईरान में जासूसी के आरोप में सज़ा काट रहे अमरीकी नागरिक जियोवांग को स्वीज़रलैण्ड की मध्यस्था के बाद स्वतंत्र कर दिया गया।