ईरानी, फ़्रांस की यात्रा करने से बचेंः विदेश मंत्रालय
ईरान के विदेश मंत्रालय ने एलान किया है कि ईरानी यात्री फिलहाल फ्रांस की यात्रा पर न जाएं।
ईरानी विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि वे ईरानी नागरिक जो फ़्रांस की यात्रा करना चाहते हैं वे अपनी यात्रा को फिलहाल टाल दें। बयान में कहा गया है कि फ़्रांस में जारी हड़तालों के कारण ईरानी यात्री फिलहाल फ़्रांस की यात्रा करने से बचें। पिछले कुछ समय से फ़्रांस में जारी जन प्रदर्शन और हालिया दिनों में इनके हिंसक हो जाने के कारण ईरानी यात्रियों को सचेत किया जाता है कि वे अपनी सुरक्षा के दृष्टिगत फिलहाल वहां की यात्रा करने से बचें।
ज्ञात रहे कि फ़्रांस में राष्ट्रपति एमेनुलए मैक्रां की आर्थिक नीतियों के विरोध में प्रदर्शन बढ़ते जा रहे है जिसके चलते राष्ट्रपति भवन में आपातकालीन बैठक आहूत की गई थी। फ़्रांसीसी राष्ट्रपति एमेनुएल मैक्रां और उनकी सरकार के सदस्य रविवार को पेरिस में राष्ट्रपति भवन में एकत्रित हुए थे। सरकार के पेंशन में सुधार कार्यक्रम के विरोध में फ़्रांस की राजधानी पेरिस सहित कई नगरों में प्रदर्शन किये जा रहे हैं। फ़्रांसीसी प्रदर्शनकारियों को येलो जेकेट प्रदर्शनकारी के नाम से पुकारा जा रहा है। इनका कहना है कि देश की वर्तमान समस्याओं की ज़िम्मेदार राष्ट्रपति मैक्रां की नीतियां हैं।