ईरान पर प्रतिबंध नहीं होने चाहिएः कुवैत
(last modified Fri, 13 Dec 2019 12:20:48 GMT )
Dec १३, २०१९ १७:५० Asia/Kolkata
  • ईरान पर प्रतिबंध नहीं होने चाहिएः कुवैत

कवुैत का कहना है कि ईरान पर प्रतिबंध नहीं होने चाहिए।

संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद में कुवैत के प्रतिनिधि ने कहा है कि उनका देश नहीं चाहता कि कुवैत के पड़ोसी देश ईरान पर प्रतिबंध हों।  मंसूर अल उतैबी ने शुक्रवार को अलजज़ीरा टीवी चैनेल से बात करते हुए कहा कि सकारात्मक संकेत मौजूद हैं जो दोनो पक्षों अर्थात ईरान और अमरीका के बीच वार्ता का कारण बन सकते हैं।  कुवैत के प्रतिनिधि ने इसी प्रकार कहा कि दोनो पक्ष, परमाणु समझौते में सुधार पर भी सहमत हो सकते हैं।

ज्ञात रहे कि संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद में कुवैत के प्रतिनिधि का यह बयान इस स्थिति में आया है कि जब अबतक ईरान के सभी अधिकारी वाशिग्टन के साथ किसी भी प्रकार की वार्ता को रद्द करते आए हैं।  इन अधिकारियों ने सदैव ही अमरीका के परमाणु समझौते के वापस आने और प्रतिबंधों के हटाने की बात कही है।  दूसरी बात यह है कि पड़ोसियों के साथ विश्वास बहाली की बात कुवैत के प्रतिनिधि ने जब कही है कि ईरान, फ़ार्स की खाड़ी के देशों के बीच मतभेद को समाप्त करने के उद्देश्य से हुरमुज़ शांति योजना पेश कर चुका है।  इससे पहले कुवैत के विदेश उपमंत्री ने कहा था कि उनका देश ईरान की हुरमुज़ शांति योजना की समीक्षा कर रहा है।