पूरे विश्व के मुसलमान हैं एक ही परिवार के सदस्यः रूहानी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i82330-पूरे_विश्व_के_मुसलमान_हैं_एक_ही_परिवार_के_सदस्यः_रूहानी
ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने पूरी दुनिया के मुसलमानों को एक ही परिवार का सदस्य बताया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec १९, २०१९ ०८:४२ Asia/Kolkata
  • पूरे विश्व के मुसलमान हैं एक ही परिवार के सदस्यः रूहानी

ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने पूरी दुनिया के मुसलमानों को एक ही परिवार का सदस्य बताया है।

राष्ट्रपति हसन रूहानी ने क्वालालंपुर में मलेशिया के प्रधानमंत्री महातीर मुहम्मद के साथ भेंट के बाद पूरे विश्व के मुसलमानों को एक ही परिवार का सदस्य बताते हुए कहा है कि उनको अपनी ज़िम्मेदारी का आभास करना चाहिए।

हसन रूहानी ने ट्वीट किया है कि बड़ी शक्तियों से मुक़ाबले के लिए इस्लामी देशों के बीच सहयोग बहुत ही ज़रूरी है।  ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी, मलेशिया के प्रधानमंत्री महातीर मुहम्मद के निमंत्रण पर क्वालालंपुर में आयोजित शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मलेशिया गए थे जहां उन्होंने यह ट्वीट किया।  शुक्रवार को राष्ट्रपति रूहानी द्विपक्षीय वार्ता के उद्देश्य से जापान जाएंगे।