बोटिंग में ईरान ने मारी बाज़ी, दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए
(last modified Sat, 21 Dec 2019 18:59:25 GMT )
Dec २२, २०१९ ००:२९ Asia/Kolkata
  • बोटिंग में ईरान ने मारी बाज़ी, दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए

इस्लामी गणतंत्र ईरान ने थाईलैंड में जारी बोटिंग के रोइंग कप एशियाई मुक़ाबलों में दो स्वर्ण पदक जीत लिए हैं।

हमारे संवाददाता ने रिपोर्ट दी है कि थाईलैंड में रोइंग कप, बोटिंग के एशियाई मुक़ाबलों में शनिवार को ईरान के बहमन नसीरी ने स्वर्णपदक हासिल कर लिया।

इस रिपोर्ट के अनुसार ईरान के बोटिंग के माहिर बहमन नसीरी ने यह स्वर्ण पदक, रोइंग कप बोटिंग के व्यक्तिगत मुक़ाबलों के फ़ाइनल में हासिल किया है। इस मुक़ाबले में थाईलैंड, वियतनाम और उज़्बेकिस्तान ने क्रमशः दूसरी, तीसरी और चौथी पोज़ीशन हासिल की।

रोइंग कप एशियाई बोटिंग के महिलाओं के व्यक्तिगत मुक़ाबलों के फ़ाइनल में, ईरान की नाज़नीन मुल्लाई ने भी स्वर्णपदक हासिल किया। महिलाओं की बोटिंग के व्यक्तिगत मुक़ाबलों में क़ज़ाक़िस्तान ने दूसरी ओर वियतनाम ने तीसरी पोज़ीशन हासिल की।

थाईलैंड में रोइंग कप एशियाई मुक़ाबले 18 दिसम्बर को शुरु हुए और 22 दिसम्बर तक जारी रहेंगे। (AK)