मलेशिया और जापान में बहुत अच्छे समझौते हुएः रूहानी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i82414-मलेशिया_और_जापान_में_बहुत_अच्छे_समझौते_हुएः_रूहानी
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी जो मलेशिया और जापान के प्रधानमंत्रियों के निमंत्रण पर इन दोनों देशों के दौरे पर थे, शनिवार की शाम स्वदेश लौट आए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec २२, २०१९ ००:३८ Asia/Kolkata
  • मलेशिया और जापान में बहुत अच्छे समझौते हुएः रूहानी

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी जो मलेशिया और जापान के प्रधानमंत्रियों के निमंत्रण पर इन दोनों देशों के दौरे पर थे, शनिवार की शाम स्वदेश लौट आए।

डाक्टर हसन रूहानी ने तेहरान पहुंचने पर पत्रकारों से बात करते हुए मलेशिया और जापान के दौरों को बहुत ही महत्वपूर्ण क़रार दिया और कहा कि मलेशिया और जापान में बहुत ही महत्वपूर्ण समझौते हुए।

डाक्टर हसन रूहानी ने मलेशिया की राजधानी कुआलालाम्पुर में मलेशिया, ईरान, तुर्की और क़तर के राष्ट्राध्यक्षों के शिखर सम्मेलन के बारे में कहा कि इस बैठक में चारों देशों के बीच सहयोग के लिए बहुत ही अच्छे फ़ैसले किए गये अलबत्ता तय यह हुआ है कि दूसरे देशों को भी विकास विशेषकर उद्योग और तकनीक में सहयोग के लिए आमंत्रित किया जाए।

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि शीघ्र ही ईरान और मलेशिया के बीच संयुक्त सहयोग की बैठक आयोजित होगी और मलेशिया के प्रधानमंत्री महातीर मुहम्मद की निकट भविष्य में ईरान के दौरे की रुचि है।

डाक्टर हसन रूहानी ने यह बयान करते हुए कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के नब्बे साल से एक दोस्त और राजनैतिक रूप से निकट देश के रूप में जापान से अच्छे संबंध हैं, कहा कि जापान ने अमरीका के ग़ैर क़ानूनी प्रतिबंधों को विफल बनाने के लिए नये सुझाव पेश किए हैं और तय यह हुआ है कि दोनों देशों के अधिकारियों के बीच इस संबंध में वार्ता जारी रहेगी। (AK)