अमरीकी जोकर को इराक़ी जनता ने जवाब दे दिया
Jan ०५, २०२० १७:४१ Asia/Kolkata
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने इराक़ में जनरल क़ासिम सुलैमानी की शवयात्रा में लाखों की संख्या में इराक़ी नागरिकों की शामिल होने का हवाला देते हुए कहा कि इराक़ी जनता ने अमरीका के दुस्साहसी विदेशमंत्री का जवाब दे दिया।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने शनिवार की रात ट्वीट किया कि 24 घंटे पहले एक जोकर और दुस्साहसी अर्थात माइक पोम्पियो ने जिसने चेहरे पर कूटनीति की नक़ाब चढ़ा रखी है, कहा था कि जनरल क़ासिम सुलैमानी की शहादत पर इराक़ी शहरों में जनता ख़ुश है,जबकि लाखों की संख्या में इराक़ी पुरुषों और महिलाओं ने पूरे इराक़ में इसका जवाब दे दिया।
उन्होंने कहा कि पश्चिमी एशिया से अमरीका की मन्हूस उपस्थिति की समाप्ति शुरु हो चुकी है। (AK)
टैग्स