अमरीकी जोकर को इराक़ी जनता ने जवाब दे दिया
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i82844-अमरीकी_जोकर_को_इराक़ी_जनता_ने_जवाब_दे_दिया
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने इराक़ में जनरल क़ासिम सुलैमानी की शवयात्रा में लाखों की संख्या में इराक़ी नागरिकों की शामिल होने का हवाला देते हुए कहा कि इराक़ी जनता ने अमरीका के दुस्साहसी विदेशमंत्री का जवाब दे दिया।
(last modified 2023-11-29T09:15:15+00:00 )
Jan ०५, २०२० १७:४१ Asia/Kolkata
  • अमरीकी जोकर को इराक़ी जनता ने जवाब दे दिया

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने इराक़ में जनरल क़ासिम सुलैमानी की शवयात्रा में लाखों की संख्या में इराक़ी नागरिकों की शामिल होने का हवाला देते हुए कहा कि इराक़ी जनता ने अमरीका के दुस्साहसी विदेशमंत्री का जवाब दे दिया।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने शनिवार की रात ट्वीट किया कि 24 घंटे पहले एक जोकर और दुस्साहसी अर्थात माइक पोम्पियो ने जिसने चेहरे पर कूटनीति की नक़ाब चढ़ा रखी है, कहा था कि जनरल क़ासिम सुलैमानी की शहादत पर इराक़ी शहरों में जनता ख़ुश है,जबकि लाखों की संख्या में इराक़ी पुरुषों और महिलाओं ने पूरे इराक़ में इसका जवाब दे दिया।

उन्होंने कहा कि पश्चिमी एशिया से अमरीका की मन्हूस उपस्थिति की समाप्ति शुरु हो चुकी है। (AK)