ओमान दौरे पर विदेशमंत्री, नये नरेश को दी सांत्वना
(last modified Sun, 12 Jan 2020 10:29:29 GMT )
Jan १२, २०२० १५:५९ Asia/Kolkata
  • ओमान दौरे पर विदेशमंत्री, नये नरेश को दी सांत्वना

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ सरकार की ओर से ओमान नरेश सुलतान काबूस बिन सईद के शोक कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने जो इस अवसर पर ओमान के नये नरेश हैसम बिन तारिक़ आले सईद से मुलाक़ात की और उन्हें सुलतान क़ाबूस बिन सईद के निधन पर सांत्वना दी।

मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने इस मुलाक़ात में हैसम बिन तारिक़ आले सईद को पद की बधाई देते हुए कहा कि ईरान, ओमान के साथ प्रचीन निकट संबंधों की मज़बूती और विस्तार के लिए तैयार है।

शुक्रवार को एक लम्बी बीमारी के बाद सुलतान क़ाबूस का निधन हो गया था। सुलतान क़ाबूस की आयु 79 साल की थी। उन्होंने अपने पिता के बाद देश की सत्ता संभाली थी और देश में आर्थिक सुधार शुरू किए थे। 23 जुलाई 1970 को उन्होंने सत्ता संभाली थी और इस दिन को ओमान की जनता क्रांति दिवस के रूप में याद करती है। सुलतान क़ाबूस के नेतृत्व में ओमान ने हालिया बरसों में एक मध्यस्थ के रूप में क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मतभेदों को हल करने में अहम भूमिका निभाई है। (AK)