यूक्रेन विमान की दुर्घटना जैसी त्रासदी का राजनीतिकरण न किया जाएः ज़रीफ
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i83234-यूक्रेन_विमान_की_दुर्घटना_जैसी_त्रासदी_का_राजनीतिकरण_न_किया_जाएः_ज़रीफ
विदेशमंत्री ने कहा है कि यूक्रेनी विमान की दुर्घटना का राजनीतिकरण करने से बचा जाए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan १८, २०२० ०८:४३ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन विमान की दुर्घटना जैसी त्रासदी का राजनीतिकरण न किया जाएः ज़रीफ

विदेशमंत्री ने कहा है कि यूक्रेनी विमान की दुर्घटना का राजनीतिकरण करने से बचा जाए।

जवाद ज़रीफ़ का कहना है कि यूक्रेन के विमान की दुर्घटना के विषय का राजीनतीकरण करने के बजाए प्रभावितों के परिजनों की ओर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।

ईरान के विदेशमंत्री ने यह बात मसक़त में कनाडा के विदेशमंत्री के साथ भेंटवार्ता में कही।  उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना का राजनीतिकरण करना दुख की बात है।  इससे पहले ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मूसवी ने शुक्रवार को कहा था कि यूक्रेनी विमान दुर्धटना के मानवीय पहूल पर हमें ध्यान केन्द्रित करना चाहिए न कि दूसरी ओर।

ज्ञात रहे कि 8 जनवरी 2020 की सुबह यूक्रेन की एयर लाइन का एक विमान बोइंग-737 इंसानी ग़लती के कारण दुर्घटना का शिकार हो गया था।  यह यात्री विमाना तेहरान से कीफ जा रहा था।  दुर्घटना में विमान पर सवार सारे ही लोग मारे गए जिनकी संख्या 176 थी।  इन यात्रियों में अधिकांश ईरान के 147 यात्री थे जबकि यूक्रेन, स्वीडन, कनाडा और अफ़ग़ानिस्तान के यात्री भी सवार थे।