ईरान के विदेशमंत्री के साथ मुलाक़ात ग़ैर क़ानूनीः ट्रम्प
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i84249-ईरान_के_विदेशमंत्री_के_साथ_मुलाक़ात_ग़ैर_क़ानूनीः_ट्रम्प
अमरीकी राष्ट्रपति ने ईरान के विदेशमंत्री के साथ भेंटवार्ता को ग़ैर क़ानूनी बताया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb १९, २०२० ११:५८ Asia/Kolkata
  • ईरान के विदेशमंत्री के साथ मुलाक़ात ग़ैर क़ानूनीः ट्रम्प

अमरीकी राष्ट्रपति ने ईरान के विदेशमंत्री के साथ भेंटवार्ता को ग़ैर क़ानूनी बताया है।

म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में ईरान के विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ से डेमोक्रेट सीनेट क्रिस मर्फी की मुलाक़ात को डोनाल्ड ट्रम्प ने ग़ैर क़ानूनी घोषित किया है।  जवाद ज़रीफ़ और क्रिस मर्फी की भेंटवार्ता को ट्रम्प ने Logan Act के विरुद्ध बताया है।  अमरीका का लोगान एक्ट, ग़ैर सरकारी लोगों की विदेशी सरकारों के अधिकारियों के साथ भेंट को निषेध बताता है।

ज्ञात रहे कि म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में डेमोक्रेट्स के एक गुट ने क्रिस मर्फी के नेतृत्व में ईरान के विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ से भेंटवार्ता की थी।  इस भेंटवार्ता के सदंर्भ में ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मूसवी ने कहा है कि यह पूर्ण रूप से कूटनीतिक भेंटवार्ता थी। मूसवी ने बताया कि विदेशमंत्री ज़रीफ़ इससे पहले कह चुके हैं कि अगर अमरीकी कांग्रेस के सदस्य उनसे मिलने की मांग करेंगे तो वे उनसे मिलेंगे और ईरान के दृष्टिकोण से उनको अवश्य अवगत करवाएंगे।