अमरीका कोविड-19 के खिलाफ अतंरराष्ट्रीय संघर्ष की राह में बाधा, विदेशमंत्री
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i85399-अमरीका_कोविड_19_के_खिलाफ_अतंरराष्ट्रीय_संघर्ष_की_राह_में_बाधा_विदेशमंत्री
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने ईरान के खिलाफ अमरीका के गैर कानूनी प्रतिबंधों को खत्म करने के लिए पूरी दुनिया में जारी प्रयासों पर आभार प्रकट किया और कहा है कि अमरीका कोविड-19 के खिलाफ अतंरराष्ट्रीय संघर्ष की राह में बाधा है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar २३, २०२० १३:१० Asia/Kolkata
  • अमरीका कोविड-19 के खिलाफ अतंरराष्ट्रीय संघर्ष की राह में बाधा, विदेशमंत्री

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने ईरान के खिलाफ अमरीका के गैर कानूनी प्रतिबंधों को खत्म करने के लिए पूरी दुनिया में जारी प्रयासों पर आभार प्रकट किया और कहा है कि अमरीका कोविड-19 के खिलाफ अतंरराष्ट्रीय संघर्ष की राह में बाधा है।

विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ ने ट्वीट किया है कि पूरी दुनिया में व्यवहारिक और नैतिक क़दम उठाना ज़रूरी है और एकमात्र राह, प्रतिरोध अमरीका को सामूहिक रूप से दंडित करना है। 

विदेशमंत्री ने इस से पहले ब्राज़ील के " फोलिया डी सैन पाओलो" समाचारपत्र से एक वार्ता में कहा था कि अमरीका का चिकित्सा आतंकवाद, विश्व स्तर पर फैली महामारी से निटपने की राह में बाधा है। 

याद रहे दुनिया और ईरान में कोरोना फैलने के बाद तुर्की, रूस, पाकिस्तान और चीन सहित विश्व के कई देशों के नेताओं ने ईरान के खिलाफ अमरीका के एक पक्षीय प्रतिबंधों को खत्म किये जाने की मांग की है। 

अमरीका के प्रतिबंधों में बुनियादी ज़रूरतों के सामान और चिकित्सा साधन और दवाएं भी शामिल हैं जिनकी वजह से ईरानी जनता विशेष कोरोना के संक्रमण के शिकार लोगों को काफी समस्याएं हो रही हैं। 

इन हालात में भी अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह ईरान के खिलाफ प्रतिबंध को हटाने के विरोधी हैं। 

इसके साथ ही अमरीका , ईरान को कोरोना के खिलाफ सहयोग का प्रस्ताव भी दे रहा है। 

ईरान ने अमरीका के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। Q.A.