अमरीकी प्रतिबंध कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में सबसे बड़ी रुकावट, ज़रीफ़
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i85435-अमरीकी_प्रतिबंध_कोरोना_के_ख़िलाफ़_लड़ाई_में_सबसे_बड़ी_रुकावट_ज़रीफ़
ईरान और इटली के विदेश मंत्रियों मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ और लुइगी डे मेयो ने सोमवार को टेलीफ़ोन पर बातचीत के दौरान, दोनों देशों में कोरोना के प्रकोप से मरने वाले नागरिकों की मौत पर दोनों राष्ट्रों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar २४, २०२० ११:१४ Asia/Kolkata
  • अमरीकी प्रतिबंध कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में सबसे बड़ी रुकावट, ज़रीफ़

ईरान और इटली के विदेश मंत्रियों मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ और लुइगी डे मेयो ने सोमवार को टेलीफ़ोन पर बातचीत के दौरान, दोनों देशों में कोरोना के प्रकोप से मरने वाले नागरिकों की मौत पर दोनों राष्ट्रों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

ज़रीफ़ ने डे मेयो के साथ बातचीत में ईरानी जनता के ख़िलाफ़ अमरीका के अमानवीय प्रतिबंधों की समाप्ति पर बल दिया।

ग़ौरतलब है कि ईरान और विश्व भर के देशों में कोरोना वायरस की महामारी ने क़हर बरपा कर रखा है और हर रोज़ इस वायरस से हज़ारों लोग संक्रमित हो रहे हैं।

तेहरान के ख़िलाफ़ वाशिंगटन के अमानवीय प्रतिबंध, ईरान में कोरोना से लड़ने के मार्ग में सबसे बड़ी रुकावट हैं, इसलिए कि इन प्रतिबंधों में दवाईयां तक शामिल हैं। msm