राष्ट्रपति रूहानी-पुतिन के बीच बातचीत, तेहरान-मॉस्को सहयोग बढ़ाने पर ताकीद
(last modified Tue, 21 Apr 2020 16:49:06 GMT )
Apr २१, २०२० २२:१९ Asia/Kolkata
  • राष्ट्रपति रूहानी-पुतिन के बीच बातचीत, तेहरान-मॉस्को सहयोग बढ़ाने पर ताकीद

राष्ट्रपति रूहानी ने रूसी राष्ट्रपति के साथ बातचीत में तेहरान-मॉस्को सहयोग बढ़ाने पर बल दिया।

डॉक्टर हसन रूहानी ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादमीर पूतिन से टेलीफ़ोन पर बातचीत में, द्विपक्षीय समझौतों के जल्द से जल्द लागू होने पर बल दिया।

ईरानी राष्ट्रपति ने इस बातचीत में कोरोना वायरस से निपटने में दोनों देशों के अनुभव आपस में साझा होने और इस संबंध में सहयोग बढ़ाने पर बल दिया। हसन रुहानी ने कहा कि ईरानी और रूसी अधिकारियों को चाहिए कि हेल्थ प्रोटोकॉल पर अमल करते हुए आपस में व्यापारिक लेन-देन करें।

रूसी राष्ट्रपति व्लादमीर पूतिन ने भी मौजूदा कठिन हालात से पार पाने के लिए ईरान-रूस के बीच सहयोग व कोशिश के दुगुना होने पर बल दिया। इसी तरह उन्होंने तेहरान-मॉस्को के बीच हुए समझौतों के लागू होने में तेज़ी लाने पर भी ताकीद की।

पूतिन ने ईरान के ख़िलाफ़ अमरीकी पाबंदियों को मानवाधिकार का उल्लंघन बताते हुए कहा कि बड़ी खेद की बात है कि पश्चिम में मानवाधिकार की बातें तो बहुत होती हैं, लेकिन अमल में इसके ख़िलाफ़ नज़र आता है।(MAQ/N)