अमरीका ने लगाई ब्राजील से आने वालों पर रोक
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i87702-अमरीका_ने_लगाई_ब्राजील_से_आने_वालों_पर_रोक
ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत अमरीका ने ब्राजील के यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May २५, २०२० १७:१३ Asia/Kolkata
  • अमरीका ने लगाई ब्राजील से आने वालों पर रोक

ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत अमरीका ने ब्राजील के यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

एसोएिसएटेड प्रेस के अनुसार वाइट हाउस के प्रवक्ता  Kayleigh McEnany ने एक बयान जारी करके यह फैसला सुनाया।  उन्होंने कहा कि अमरीका को सुरक्षित रखने के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प का यह अटल फैसला है।  इससे पहले ट्रम्प कह चुके हैं कि ब्राजील से अमरीका आने वालों पर रोक लगाई जाएगी।  उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं चाहता कि वहां से लोग आकर हमारे नागरिकों को संक्रमित करें।  अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प से पहले इस देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने भी बताया था कि ब्राजील से अमरीका आने वाले यात्रियों पर रोक लगाई जाएगी।  राबर्ट ओ ब्रायन ने कहा था कि हालांकि यह रोक स्थाई नहीं बल्कि अस्थाई होगी।

उल्लेखनीय है कि ब्राज़ील में पिछले 24 घण्टों के दौरान कोरोना के 16,508 नए मामले सामने आए हैं।  इस प्रकार ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख 65 हज़ार पहुंच चुकी है।  ब्राज़ील में कोरोना से संक्रमित होकर मरने वालों की तादाद 22 हज़ार 746 है।  ब्राजील में कोरोना के बढ़ते संक्रमण का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां पर अस्पताल हर चुके हैं और कोरोना मरीज़ों के लिए अस्पतालों में अब जगह बाक़ी नहीं बची है।  बहुत से ब्राजलीली परिवार कोरोना संक्रमित, अपने मरीज़ों को अस्पतालों में भर्ती कराने के लिए बहुत परेशान हैं।