अमरीकी गुंडागर्दी रोकी जाएः ज़रीफ़
(last modified Fri, 24 Jul 2020 15:39:44 GMT )
Jul २४, २०२० २१:०९ Asia/Kolkata
  • अमरीकी गुंडागर्दी रोकी जाएः ज़रीफ़

विदेशमंत्री ने अमरीकी गुंडागर्दी के मुक़ाबले का आह्वान किया है।

सीरिया में ईरान के यात्री विमान के मार्ग में रुकावट बनने के अमरीकी युद्धक विमानों के प्रयास के बाद जवाद ज़रीफ़ ने विश्व समुदाय से पश्चिमी एशिया में अमरीकी गुंडागर्दी से मुक़ाबला करने का आह्वान किया है।  उन्होंने ट्वीट किया कि अमरीका के दो युद्धक विमानों ने सीरिया की वायुसीमा के भीतर ईरान के एक यात्री विमान के निकट होने का प्रयास किया जिसके कारण कुछ यात्री घायल हो गए।  मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने लिखा कि संयुक्त राज्य अमरीका ने ग़ैर क़ानूनी ढंग से एक देश पर क़ब्ज़ा कर रखा है।  उन्होंने कहा कि यह देश, एक यात्री विमान के रास्ते में बाधाएं डालकर आम नागरिकों के जीवन को ख़तरे में डाल रहा है।  ईरान के विदेशमंत्री का कहना था कि यह काम, अतिग्रहणकारी सैनिकों की सुरक्षा के उद्देश्य से किया गया है।  उन्होंने लिखा कि अमरीका की दुस्साहसी कार्यवाहियों की सूचि बढ़ती जा रही है जिसे रोका जाना चाहिए।

ईरान के लोक निर्माण मंत्री मुहम्मद इस्लामी ने इस अमरीकी घटना को आतंकी घटना बताया है।  उन्होंने कहा है कि अमरीका की यह कार्यवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है और ईरान, इस घटना की जांच की मांग करता है।