ईरान का गैस आपूर्ति नेटवर्क, दुनिया में अद्वितीयः रूहानी
(last modified Mon, 24 Aug 2020 11:00:23 GMT )
Aug २४, २०२० १६:३० Asia/Kolkata
  • ईरान का गैस आपूर्ति नेटवर्क, दुनिया में अद्वितीयः रूहानी

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने बताया है कि देश का गैस आपूर्ति नेटवर्क विश्व का अद्वितीय नेटवर्क है। उन्होंने बताया कि 17 हज़ार गावों तक गैस का नेटवर्क पहुंच चुका है।

हसन रूहानी ने तेल मंत्रालय की राष्ट्रीय योजना समारोह के अवसर पर कहा कि ईरान का गैस उद्योग, महत्वपूर्ण उद्योग है जो स्वच्छ ऊर्जा के उत्पादन के साथ ही देश के विकास में भी सहभागी है।  राष्ट्रपति ने कहा कि देश के 89 बिजलीघरों को भी गैस की आपूर्ति की जाती है। उन्होंने कहा कि यह मूलभूत उद्योग है जो पैट्रोकैमिकल उद्योग को भी चलाता है।  यही प्राकृतिक गैस, पड़ोसी देशों के साथ ईरान के संपर्क का भी कारण है।

राष्ट्रपति रूहानी ने बताया कि ईरान, तुर्की और इराक़ को गैस की आपूर्ति करता है।  उन्होंने कहा कि देश के पूर्व में पाकिस्तान तक तेल की पाइप लाइन बिछाई गई है।  ईरान के राष्ट्रपति के अनुसार गैस का उत्पादन 600 मिलयन घनमीटर से बढ़कर लगभग 1000 मिलयन घनमीटर हो चुका है।

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए!