रूस और चीन की भूमिका अहम रहीः ईरान
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i91055-रूस_और_चीन_की_भूमिका_अहम_रहीः_ईरान
ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि परमाणु समझौते के संबंध में अमरीका की ओर से किए गये उल्लंघनों पर रूस और चीन ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep २४, २०२० ११:५७ Asia/Kolkata
  • रूस और चीन की भूमिका अहम रहीः ईरान

ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि परमाणु समझौते के संबंध में अमरीका की ओर से किए गये उल्लंघनों पर रूस और चीन ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने बुधवार की रात मास्को पहुंचने पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सुरक्षा परिषद में रूस और रूस के विदेशमंत्रालय ने चीन के साथ मिलकर परमाणु समझौते के बारे में महत्वपूर्ण दृष्टिकोण पेश किया और अमरीका की ओर से क़ानूनों के उल्लंघन किए जाने पर उन्होंने अहम भूमिका अदा की।

श्री जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि क्षेत्र को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना है। उनका कहना था कि सीरिया संकट यथावत जारी है और ईरान तथा रूस के बीच इस मामले के हल के लिए महत्वपूर्ण सहयोग आवश्यक है।

उन्होंने अफ़ग़ान गुटों के बीच वार्ता और तालेबान के कड़े दृष्टिकोण की ओर संकेत किया और कहा कि अमरीकी भूमिका क्षेत्र के लिए एक और समस्या है और इस बारे में अधिक से अधिक समन्वय की आवश्यकता है।

ज्ञात रहे कि विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ रूसी अधिकारियों से बात करने के लिए बुधवार की रात मास्को पहुंचे हैं। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए