इस्राईल, सऊदी अरब के टुकड़े करने की योजना बना रहा है
(last modified Fri, 02 Oct 2020 07:40:01 GMT )
Oct ०२, २०२० १३:१० Asia/Kolkata
  • इस्राईल, सऊदी अरब के टुकड़े करने की योजना बना रहा है

अंतरराष्ट्रीय मामलों में ईरान के संसद सभापति के सलाहकार तथा विशेष सहायक ने कहा है कि ज़ायोनी शासन, सऊदी अरब के टकड़े-टुकड़े करने की योजना बना रहा है।

अंतरराष्ट्रीय मामलों में ईरान के संसद सभापति के सलाहकार हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने शुक्रवार को ट्वीट करके उल्लेख किया कि यूएई द्वारा इस्राईल से संबंधों को सामान्य बनाने का समझौता करना, सिर्फ़ अबू-धाबी की ग़द्दारी है और इसमें अन्य इमारतें शामिल नहीं हैं।

अमीर अब्दुल्लाहियान का कहना था कि इस्राईल की जासूसी एजेंसी मोसाद के प्रमुख की मनामा यात्रा के दौरान, बहरैन के आले ख़लीफ़ा और आले सऊद की हैसियत अमरीका और ब्रिटेन की कठपुतलियों की तरह थी।

ग़ौरतलब है कि ट्रम्प प्रशासन अरब देशों और इस्राईल के बीच, संबंधों को सामान्य बनाने के लिए कड़ा प्रयास कर रहा है, ताकि अमरीकी राष्ट्रपति की योजना डील ऑफ़ द सेंचरी को व्यवहारिक बनाया जा सके।

यूएई और बहरैन ने अमरीका की मध्यस्थता में इस्राईल के साथ संबंधों को सामान्य बनाने के समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जबकि सऊदी अरब ऐसा करने के लिए लाइन में खड़ा हुआ है। msm