बोलिविया के निर्वाचित राष्ट्रपति ने ईरान से संबंध विस्तार की इच्छा जताई
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i92213-बोलिविया_के_निर्वाचित_राष्ट्रपति_ने_ईरान_से_संबंध_विस्तार_की_इच्छा_जताई
बोलिविया के निर्वाचित राष्ट्रपति ने ईरान के विदेश मंत्री से मुलाक़ात में तेहरान के साथ अपने देश के संबंधों में विस्तार की इच्छा जताई है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov ०८, २०२० १०:३३ Asia/Kolkata
  • बोलिविया के निर्वाचित राष्ट्रपति ने ईरान से संबंध विस्तार की इच्छा जताई

बोलिविया के निर्वाचित राष्ट्रपति ने ईरान के विदेश मंत्री से मुलाक़ात में तेहरान के साथ अपने देश के संबंधों में विस्तार की इच्छा जताई है।

लूइस आरसे ने राजधानी लापाज़ में रविवार को ईरान के विदेश मंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ से मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में ईरानी विदेश मंत्री ने उन्हें राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी और दोनों देशों के संबंधों व सहयोग में विस्तार की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान पूरी गंभीरता के साथ बोलिविया की जनता व सरकार के साथ है। इस मुलाक़ात में बोलिविया के निर्वाचित राष्ट्रपति लूइस आरसे ने उनके शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए ईरानी विदेश मंत्री का आभार प्रकट किया और कहा कि उनका देश, तेहरान के साथ अपने संबंधों में विस्तार का इरादा रखता है।

 

ईरान के विदेश मंत्री ने तीन नवम्बर से कुछ लेटिन अमरीकी देशों की यात्रा आरंभ की है। वे क्यूबा और वेनेज़ुएला की यात्रा के बाद बोलिविया के निर्वाचित राष्ट्रपति लूइस आरसे के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए लापाज़ पहुंचे हैं।

 

इस बीच उन्होंने अपनी बोलिविया यात्रा के दौरान निकारागुए के विदेश मंत्री डेनिस मोनकादा से टेलीफ़ोन पर बात-चीत की है। इस टेलीफ़ोनी वार्ता में उन्होंने दोनों देशों के दोस्ताना संबंधों पर बल देते हुए आशा जताई कि निकट भविष्य में निकारागुए की यात्रा करेंगे। इस टेलीफ़ोनी वार्ता में निकारागुए के विदेश मंत्री ने ईरानी अधिकारियों की अपने देश की यात्रा का स्वागत करते हुए द्विपक्षीय संबंधों व सहयोग का स्तर बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए