ट्रम्प अब भी ईरान के साथ समझौता करने के इच्छुकः बोल्टन
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i92502-ट्रम्प_अब_भी_ईरान_के_साथ_समझौता_करने_के_इच्छुकः_बोल्टन
अमरीका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रम्प अब भी ईरान के साथ समझौता करना चाहते हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov १९, २०२० १८:२० Asia/Kolkata
  • ट्रम्प अब भी ईरान के साथ समझौता करने के इच्छुकः बोल्टन

अमरीका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रम्प अब भी ईरान के साथ समझौता करना चाहते हैं।

जाॅन बोल्टन का कहना है कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प, ईरान से वार्ता करके समझौता करने के प्रयास में हैं।

अमरीका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जाॅन बोल्टन ने दावा किया है कि ट्रम्प, चुनावों में अपनी पराजय को स्वीकार नहीं करेंगे किंतु आगामी कुछ दिनों के भीतर ईरानी अधिकारियों से मिलकर तेहरान के साथ समझौता करना चाहते हैं।  बोल्टन ने समाचारपत्र न्यूयार्क टाइम्स की ओर से किये गए इस दावे को पूरी तरह से ख़ारिज कर दिया कि ट्रम्प, ईरान के विरुद्ध सैन्य कार्यवाही कर सकते थे।  उनका कहना था कि यह दावा पूरी तरह से मूर्खतापूर्ण है।अमरीका के अख़बार न्यूयार्क टाइम्ज़ ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने अपने सलाहकारों से कहा था कि आने वाले हफ़्तों में वह ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमले के विकल्प के बारे में रिपोर्ट दें मगर उनके सलाहकारों ने उन्हें इस विचार से रोक दिया।

बोल्टन की ओर से यह दावा एसी स्थिति में किया जा रहा है कि जब ईरान, बारंबार यह कह चुका है कि अमरीका के परमाणु समझौते में वापस आने की स्थिति में ही कोई वाशिग्टन के साथ कोई वार्ता हो सकती है।