अमरीका की अगली सरकार, ट्रम्प की गलतियों को सही करे, राष्ट्रपति रूहानी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i92655-अमरीका_की_अगली_सरकार_ट्रम्प_की_गलतियों_को_सही_करे_राष्ट्रपति_रूहानी
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति के कुछ विनाशकारी क़दमों का उल्लेख करते हुए कहा है कि अमरीका की अगली सरकार को चाहिए कि वह ट्रम्प की मानवाधिाकार विरोधी और आतंकवादी कार्यवाहियों की खुल कर आलोचना करे और उनकी गलत नीतियों को सुधारे।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov २५, २०२० १८:३४ Asia/Kolkata
  • अमरीका की अगली सरकार, ट्रम्प की गलतियों को सही करे, राष्ट्रपति रूहानी

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति के कुछ विनाशकारी क़दमों का उल्लेख करते हुए कहा है कि अमरीका की अगली सरकार को चाहिए कि वह ट्रम्प की मानवाधिाकार विरोधी और आतंकवादी कार्यवाहियों की खुल कर आलोचना करे और उनकी गलत नीतियों को सुधारे।

राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में आर्थिक युद्ध में ईरानी जनता के संघर्ष की सराहना करते हुए कहा कि ईरानी जनता की विजय और इस आर्थिक  युद्ध मेंं दुश्मन की पराजय का एक बड़ा चिन्ह, ट्रम्पिज़्म के दौर का अंत है। 

राष्ट्रपति रूहानी  ने अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति के सत्ताकाल और ईरानी जनता के खिलाफ उनके अपराधों के अंत की ओर संकेत करते हुए कहा कि ट्रम्प ने ईरान और फिलिस्तीन की जनता के खिलाफ इतिहास के अत्याधिक घृणित और क्रूरतपूर्ण अपराध किये हैं। 

राष्ट्रपति रूहानी ने इसी तरह अंतरराष्ट्रीय संगठनों, अदालतों, नैतिक मापदंडों  और विश्व और अमरीकी जनमत के सामने ट्रम्प की हार को , अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में उनकी हार का मुख्य कारण बताया और कहा कि ट्रम्प ने जिस बड़े स्तर पर अमरीका की छवि खराब की है उसके हिसाब से इस देश की अगली सरकार को बड़े बड़े क़दम उठा कर अतीत की गलतियों को सुधारने की कोशिश करना चाहिए। 

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि ईरान की नीति, वचनों के पालन के मुकाबले मे वचनों के पालन और कार्यवाही के मुकाबले में कार्यवाही के सिद्धान्त पर आधारित है। 

उन्होंने कहा कि अगर अमरीका के आगामी शासकों के मन में इस प्रकार का संकल्प होगा तो  कुछ समस्याओं का समाधान बहुत आसान हो जाएगा।Q.A.

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए