ईरान के परमाणु वैज्ञानिक की हत्या पर राष्ट्र संघ की ढीली प्रतिक्रिया!
(last modified Sat, 28 Nov 2020 08:31:35 GMT )
Nov २८, २०२० १४:०१ Asia/Kolkata
  • ईरान के परमाणु वैज्ञानिक की हत्या पर राष्ट्र संघ की ढीली प्रतिक्रिया!

संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने ईरान के परमाणु वैज्ञानिक की हत्या पर प्रतिक्रिया जताते हुए सभी पक्षों से संयम की अपील की है।

शुक्रवार को ईरान के एक परमाणु वैज्ञानिक व रक्षा मंत्रालय के अधिकारी डाॅक्टर मोहसिन फ़ख़्रीज़ादे की आतंकी कार्यवाही में हत्या किए जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव अंटोनियो गुटेरस ने इस अपराध की निंदा करने के बजाए सभी पक्षों से कहा है कि वे तनाव बढ़ाने से दूर रहें। महासचिव के प्रवक्ता फ़रहान हक़ ने इस आतंकी कार्यवाही पर कहा कि हम सभी पक्षों से संयम से काम लेने और हर उस क़दम से दूर रहने की अपील करते हैं जो क्षेत्र में तनाव बढ़ने का कारण बने।

 

संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव की ओर से यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में सामने आई है जब राष्ट्र संघ में ईरान के स्थायी दूत मजीद तख़्त रवानची ने सुरक्षा परिषद को एक पत्र भेज कर अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के बाक़ी बचे सत्ताकाल में अमरीका व ज़ायोनी शासन की ओर से की जाने वाली संभावित कार्यवाहियों के बारे में वाॅर्निंग दी है और कहा है कि हमारे वैज्ञानिकों के ख़िलाफ़ स्पष्ट सरकारी आतंकवाद, अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों का खुला उल्लंघन है और सुरक्षा परिषद व राष्ट्र संघ के महासचिव को इसकी निंदा करनी चाहिए। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स