सीरिया के नए विदेश मंत्री अपने पहले विदेशी दौरे पर तेहरान आए
Dec ०७, २०२० ०९:५३ Asia/Kolkata
सीरिया के नए विदेश मंत्री अपने पहले विदेशी दौरे पर इस्लामी गणतंत्र ईरान आए हुए हैं। वह रविवार की शाम को तेहरान आए।
फ़ैसल अलमेक़दाद सोमवार को अपने ईरानी समकक्ष मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ सहित ईरान के वरिष्ठ अधिकारियों के बातचीत करेंगे।
सीरियाई राष्ट्रपति बश्शार अलअसद ने पूर्व विदेश मंत्री वलीद अलमोअल्लिम के देहांत के बाद, 22 नवंबर को फ़ैसल मेक़दाद को नए विदेश मंत्री के तौर पर नियुक्त किया। (MAQ/N)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!