हम अमरीकी परमाणु पनडुब्बियों का शिकार करने की ताक़त रखते हैंः ईरान
ईरान के उप संसद सभापति का कहना है कि ईरानी सेना, फ़ार्स की खाड़ी में अमरीकी परमाणु पनडुब्बियों का शिकार करने में सक्षम हैं।
अमरीका ने हाल ही में एलान किया था कि यूएसएस जॉर्जिया परमाणु पनडुब्बी में स्ट्रेट ऑफ़ हुर्मुज़ से होते हुए फ़ार्स खाड़ी में पहुंच गई है।
ईरान के उप संसद सभापति सैय्यद अमीर हुसैन क़ाज़ीज़ादे हाशेमी ने बुधवार को रशा टूडे टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहाः अपनी क्षमताओं के मद्देनज़र, फ़ार्स की खाड़ी में अमरीका की हालिया गतिविधियों और उसकी परमाणु पनडुब्बी के इस क्षेत्र में प्रवेश करने से ईरान चिंतित नहीं है।
उन्होंने कहाः अमरीका और ब्रिटेन ने फ़ार्स की खाड़ी के किनारे पर सैन्य अड्डे स्थापित कर लिए हैं और जहां कहीं भी यह दो देश उपस्थित होते हैं, उसका मतलब होता है कि वहां इस्राईल का भी प्रभाव है।
काज़ीज़ादे हाशमी का कहना था कि जिस समय ईरान के पास तकनीक और मुक़ाबला करने की क्षमता नहीं थी, उस समय अमरीका और इस्राईल कुछ नहीं बिगाड़ सके, लेकन अब तो ईरान अच्छी तरह से लैस है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह पहले ईरानी सैनिकों ने अमरीकी ड्रोन विमानों को गिराया, उसी तरह से वे फ़ार्स की खाड़ी की गहराइयों में अमरीकी पनडुब्बियों का शिकार भी कर सकते हैं। msm
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए