ट्रम्प, अपनी पराजयों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए अमरीकियों की जान ख़तरे में न डालेंः ज़रीफ़
(last modified Thu, 24 Dec 2020 12:40:57 GMT )
Dec २४, २०२० १८:१० Asia/Kolkata
  • ट्रम्प, अपनी पराजयों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए अमरीकियों की जान ख़तरे में न डालेंः ज़रीफ़

विदेशमंत्री ने अमरीकी राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए कहा है कि अमरीका के बाहर अमरीकियों को ख़तरे में डालने से, देश के भीतर शर्मनाक पराजयों से लोगों का ध्यान नहीं हटेगा।

विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प से कहा है कि अमरीका के बाहर अमरीकियों को ख़तरे में डाल कर, इस देश के भीतर होने वाली पराजयों से जनमत का ध्यान भटकाया नहीं जा सकता। उन्होंने गुरुवार को अपने ट्वीट में ट्रम्प के उस ट्वीट को रिट्वीट किया है जिसमें उन्होंने अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर ईरान पर हमला करने के प्रयास का आरोप लगाया था। ट्रम्प ने 2012 में रिपब्लिकंस को संबोधित करते हुए ट्वीट किया था कि ओबामा को इस बात की अनुमति न दीजिए कि वह चुनाव जीतने के लिए ईरान पर हमले के कार्ड का प्रयोग करें।  ट्रम्प ने सन 2011 में भी अपने एक अन्य ट्वीट में कहा था कि चुनाव में जीतने के लिए ओबामा, ईरान के ख़िलाफ़ युद्ध शुरू कर सकते हैं।

 

इस बीच ईरान के विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने पिछले सौ वर्षों के दौरान विशेष त्रासदी से अमरीका में सबसे अधिक जानी क्षति के दिनों की एक सूचि पेश की है जिसके अनुसार 9-10 और 16 सितंबर 2020 वे तारीख़ें हैं जब अमरीका के भीतर एक ही दिन में 3000 से अधिक लोगों की जानें गईं। इन तीनों दिनों में कोरोना वायरस ने 3 हज़ार से अधिक अमरीकियों की जान ली है और पिछले सौ साल में किसी घटना में एक साथ 3000 अमरीकी नहीं मारे गए थे।

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स