आले ख़लीफ़ा ने लोकतंत्र को बंधक बना रखा हैः अब्दुल्लाहियान
ईरान के संसद सभापति के विशेष सलाहकार ने कहा है कि आले ख़लीफ़ा ने लोकतंत्र को बंधक बना रखा है।
अन्तर्राष्ट्रीय मामलों में ईरान के संसद सभापति के विशेष सलाहकार हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान का कहना है कि आले ख़लीफ़ा ने लोकतंत्र को बंधक बना रखा है। उन्होंने यह बात शैख़ अली सलमान की गिरफ़्तारी की छठी वर्षगांठ के मौक़े पर कही। अपने ट्वीट में अब्दुल्लाहियान ने लिखा है कि बहरैन के अलवेफाक़ आन्दोलन के नेता शैख़ अली सलमान की गिरफ़्तारी को छः बरस का समय बीत चुका है। उन्होंने लिखा कि जिस समय मैं मनाना में राजदूत था उस समय मैंने शैख़ अली सलमान को एक क्रांतिकारी, दूरदर्शी और सदाचारी व्यक्ति पाया। वे लोकतंत्र का स्पष्ट प्रतीक थे।
अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि हालांकि आले ख़लीफ़ा ने लोकतंत्र को बंधक बना रखा है किंतु आजकल वह स्वयं, ज़ायोनी शासन का बंधक बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि बहरैन के अलवेफाक़ आन्दोलन के नेता शैख़ अली सलमान को क़तर के लिए जासूसी करने के आरोप में 28 दिसम्बर 2014 को आले ख़लीफ़ा सरकार ने गिरफ़्तार कर लिया था। यह झूठा आरोप बहरैन के न्यायिक अधिकारियों ने लगाया था। (HN)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए