कोरोना, पूरी दुनिया और विश्व नेताओं के लिए एक एतिहासिक परीक्षा!
(last modified Sat, 02 Jan 2021 09:58:21 GMT )
Jan ०२, २०२१ १५:२८ Asia/Kolkata
  • कोरोना, पूरी दुनिया और विश्व नेताओं के लिए एक एतिहासिक परीक्षा!

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि, कोरोना, एक साधारण और सामान्य बीमारी नहीं थी बल्कि पूरी दुनिया और विश्व नेताओं के लिए एक एतिहासिक परीक्षा थी।

राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को कोरोना से मुक़ाबले की राष्ट्रीय समिति की बैठक में कहा कि कोविड-19 में ग्रस्त जिन जिन देशों में जनता ने स्वास्थ्य नियमों का पालन और अपने नेताओं पर भरोसा किया, वह अधिक सफल रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि ईरान में जनता के अच्छे सहयोग और सभी विभागों के प्रयासों से, ईरान ने करोनो के फैलाव की कई लहरों के सामने अच्छी सफलता प्राप्त की। 

राष्ट्रपति रूहानी ने इस सफलता में वरिष्ठ नेता की भूमिका के महत्व पर बल देते हुए कहा कि वरिष्ठ नेता ने आरंभ से ही स्वास्थ्य नियमों के पालन पर बल  दिया और इसे धार्मिक और कानूनी लिहाज़ से एक कर्तव्य कहा तथा स्वंय भी सब से अधिक नियमों का पालन किया और उसका व्यवहार पूरे देश के लिए आदर्श बन गया। 

राष्ट्रपति ने कहा कि कोरोना फैलाव की तीसरी लहर पर हमने सभी विभागों को सक्रिय करके, अनुमान से पहले ही कोरोना पर नियंत्रण कर लिया जबकि अमरीका और युरोप अब भी तीसरी लहर में फंसे हैं और वायरस  का फैलाव बढ़ रहा है।Q.A. 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए