अगले सप्ताहों तक कोरोना वायरस का टीकाकरण आरंभ हो जायेगाः राष्ट्रपति रूहानी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i93532-अगले_सप्ताहों_तक_कोरोना_वायरस_का_टीकाकरण_आरंभ_हो_जायेगाः_राष्ट्रपति_रूहानी
राष्ट्रपति रूहानी ने कहा है कि अगले वर्ष के बजट का उद्देश्य आर्थिक विकास और जनसमर्थन है
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan ०३, २०२१ १८:२४ Asia/Kolkata
  • अगले सप्ताहों तक कोरोना वायरस का टीकाकरण आरंभ हो जायेगाः राष्ट्रपति रूहानी

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा है कि अगले वर्ष के बजट का उद्देश्य आर्थिक विकास और जनसमर्थन है

ईरान के राष्ट्रपति डॉक्टर हसन रूहानी ने आशा जताई है कि अगले सप्ताहों में कोरोना वायरस के टीके की ख़रीदारी हो जायेगी और टीकाकरण में चिकित्सा स्टाफ़ और बड़ी उम्र के लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी।

कोरोना वायरस का टीका उपलब्ध कराने के संबंध में जो कुछ कार्य अंजाम दिया जा चुका है राष्ट्रपति डॉक्टर हसन रूहानी ने उसे गति प्रदान किये जाने पर बल दिया।

इसी प्रकार उन्होंने गत तीन वर्षों के दौरान आर्थिक युद्ध का मुकाबला करने के परिणाम में प्राप्त होने वाले अनुभवों की ओर संकेत किया और कहा कि अमानवीय प्रतिबंधों को प्रभावहीन बनाने में जो अनुभव प्राप्त हुए हैं उसे नज़र में रखते हुए सरकार ने अगले वर्ष का बजट बनाया है।

उन्होंने कहा कि अगले वर्ष के बजट का उद्देश्य आर्थिक विकास और लोगों की सहायता है।

ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि देश की आर्थिक संभावनाओं और आवश्यकताओं के दृष्टिगत आर्थिक विकास के नये क्षितिज खुलने की आशा रखनी चाहिये और लोग इसके सकारात्मक परिणामों का अपने जीवन में आभास करें।

राष्ट्रपति डॉक्टर हसन रूहानी ने बल देकर कहा कि अगले वर्ष का जो बजट बनाया गया है उसमें टैक्स या तेल और उसके उत्पादों से जो आमदनी होती है उसे ध्यान में रखा गया है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए