तख़्ते रवानची ने अमरीका के साथ वार्ता नहीं कीः जवाद ज़रीफ़
ले-फ़ेगारो अख़बार के दावे पर प्रतिक्रिया देतेे हुए विदेशमंत्री ज़रीफ़ ने कहा कि अमरीका के साथ कोई वार्ता नहीं की गई है।
संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के प्रतिनिधि मजीद तख़्ते रवानची की अमरीका के नए प्रशासन के साथ वार्ता के फ़्रांसीसी समाचारपत्र ले-फ़ेगारो के दावे पर मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए इसे रद्द किया है। ज़रीफ़ ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रसंघ में ईरान के प्रतिनिधि, पिछले तीन सप्ताहों से ईरान में हैं, ऐसे में ले-फ़ेगारो के पत्रकार का दावा निराधार है। ईरान के विदेशमंत्री ने कहा कि अस्ल में तो वार्ता की आवश्यकता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि अमरीकी सरकार ने अपने वचनों को तोड़ा है। उन्होंने इसी प्रकार जेसीपीओए के बारे में कहा कि यूरोपियों को भली भांति पता है कि पिछले तीन वर्षों के दौरान जिस देश ने अपनी जनता और अन्तर्राष्ट्रीय हितों का ध्यान रखते हुए परमाणु समझौते के प्रति वफ़ादारी दिखाई है, वह ईरान है।
मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने स्पष्ट किया कि अगर पश्चिम प्रतिबंध हटा ले तो तेहरान, अपने सभी वचनों को पूरा करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि दूसरों के वचनों को पूरा कराने के लिए ईरान, अमरीका की नई सरकार को विशिष्टता नहीं देगा। ईरान के विदेशमंत्री ने कहा कि अमरीका और फ़्रांस ने पश्चिमी एशिया को बारूद के ढेर में बदल दिया है। उन्होंने कहा कि अगर अमरीका और फ्रांस, क्षेत्र में हथियारों के बारे में चर्चा करना चाहते हैं तो पहले उनको मध्यपूर्व के लिए हथियारों की बिक्री के 25 प्रतिशत को रोकना होगा।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए