इन्डोनेशिया द्वारा ईरानी तेल टैंकर रोके जाने पर तेहरान की प्रतिक्रिया
(last modified Mon, 25 Jan 2021 13:42:42 GMT )
Jan २५, २०२१ १९:१२ Asia/Kolkata
  • इन्डोनेशिया द्वारा ईरानी तेल टैंकर रोके जाने पर तेहरान की प्रतिक्रिया

इन्डोनेशिया की समुद्री सुरक्षा एजेन्सी द्वारा एक ईरानी तेल टैंकर को रोके जाने के संदर्भ में ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि इस बारे में हमें विरोधाभासी सूचनाएं मिल रही हैं किंतु हमें इन्डोनेशिया की ओर से आधिकारिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

अपने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में सईद ख़तीबज़ादे ने इन्डोनेशिया की ओर से रोके गए ईरानी टैंकर के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि इस मुद्दे पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि इस मामले में विदेश मंत्रालय, जकार्ता में हमारा दूतावास और बंदरगाह के अधिकारी लगातार संपर्क में हैं।

ख़तीबज़ाद ने क्षेत्र के परिवर्तनों और सऊदी अरब के बारे में कहा कि अपने सभी पड़ोसियों के बारे में हमारी नीति एक समान है।  उन्होंने ईरान की ओर से पेश की गई हुरमुज़ शांति योजना के बारे में कहा कि हम मानते हैं कि संबन्धों के लिए यह सबसे अच्छा समाधान है।ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सऊदी अरब अगर, हिंसा के चक्र और विदेशियों के साथ सहयोग से दूरी बना ले तो ईरान, सऊदी अरब का स्वागत करता है।  ख़तीबज़ादे का कहना था कि हम यह नहीं देख सकते कि यमन की जनता पर बमबारी की जाए या अकारण अंसारुल्लाह को आतंकवादी गुटों की सूचि में रख दिया जाए।  इसी के साथ यह कहा जाए कि सऊदी अरब, क्षेत्र के बारे में वार्ता के लिए तैयार है।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ख़तीबज़ादे ने इराक़ के हालिया आतंकवादी हमलों के बारे में कहा कि निश्चित रूप से अतिवाद और आतंकवाद का संबन्ध विचारों से भी होता है।  उन्होंने कहा कि ईरान, दाइश एक बार फिर क्षेत्र में उभरने की अनुमति नहीं देगा।