आज आधुनिक ईरान के इतिहास का बहुत अहम दिन, स्वतंत्रता प्रभात
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i94436-आज_आधुनिक_ईरान_के_इतिहास_का_बहुत_अहम_दिन_स्वतंत्रता_प्रभात
आज इस्लामी गणतंत्र ईरान के आधुनिक इतिहास का बहुत अहम दिन है जिसे ईरान में स्वतंत्रता प्रभात कहा जाता है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan ३१, २०२१ ११:३२ Asia/Kolkata
  • आज आधुनिक ईरान के इतिहास का बहुत अहम दिन, स्वतंत्रता प्रभात

आज इस्लामी गणतंत्र ईरान के आधुनिक इतिहास का बहुत अहम दिन है जिसे ईरान में स्वतंत्रता प्रभात कहा जाता है।

स्वतंत्रता प्रभात 10 दिन मनाया जाता है जिसका ईरानी कैलेन्डर के हिसाब से आज पहला दिन है, लेकिन ईसवी कैलेन्डर के मुताबिक़ यह 1 फ़रवरी से शुरु होगा।

12 बहमन बराबर 1 फ़रवरी सन 1979 को इस्लामी क्रान्ति के संस्थापक स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी रहमतुल्लाह अलैह 15 साल देश निकाला का जीवन गुज़ारने के बाद, स्वदेश लौटे थे।

इमाम ख़ुमैनी की वतन वापसी के 10 दिन के भीतर इस्लामी क्रान्ति सफल हुयी थी।

इसी वजह से इमाम ख़ुमैनी की वतन वापसी के दिन को ईरान में दहे फ़ज्र अर्थात दस दिन का स्वतंत्रता प्रभात कहा जाता है।

ईरान में हर साल इस दिन जश्न मनाया जाता है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस की वजह से ये जश्न दूसरे अंदाज़ से मनाया जा रहा है। (MAQ/N)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए