भारत सरकार की ईरान को बधाई
(last modified Wed, 10 Feb 2021 16:08:06 GMT )
Feb १०, २०२१ २१:३८ Asia/Kolkata
  • भारत सरकार की ईरान को बधाई

भारत सरकार ने, इस्लामी क्रान्ति की सफलता की 42वीं सालगिरह पर इस्लामी गणतंत्र ईरान की जनता व सरकार को बधाई दी।

इरना के मुताबिक़, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को ट्वीट में इस्लामी क्रान्ति की सफलता की 42वीं सालगिरह पर अपने ईरानी समकक्ष मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ को बधाई दी।

भारतीय कूटनैतिक तंत्र के प्रमुख ने कहाः हम अपने निकट संबंध को अहमियत देते हैं और हमें उम्मीद है कि ये संबंध जारी रहेंगे।

ग़ौरतलब है कि इस्लामी क्रान्ति के संस्थापक इमाम ख़ुमैनी रहमतुल्लाह अलैह के नेतृत्व में 42 साल पहले सन 1979 को ईरानी साल के ग्यारहवें महीने बहमन की 22 तारीख़ को इस्लामी क्रान्ति सफल हुयी। उस वक़्त 22 बहमन 1357 हिजरी शम्सी, 11 फ़रवरी 1979 था। इस साल 42वीं सालगिरह 10 फ़रवरी को पड़ी। (MAQ/N)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए