Feb १६, २०२१ ०८:४७ Asia/Kolkata
  • हमारा क्षेत्र हमारी प्राथमिकता हैः ज़रीफ़

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि ईरान की सक्रिय कूटनीति आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि, हमारा क्षेत्र हमारी प्राथमिकता है।

समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने सोमवार शाम को अपने ट्वीटर पेज पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, ईरान की सक्रिय कूटनीति आगे बढ़ रही है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, पिछले एक सप्ताह में हमने यमन के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत मार्टिन ग्रिफिथ्स और सोमवार को क़तर के विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुर्रहमान आले सानी से मुलाक़ात की है। जवाद ज़रीफ़ ने बताया कि, ईरान, तुर्की और रूस के उप विदेश मंत्री मंगलवार को सूची में मुलाक़ात करेंगे। उन्होंने आगे लिखा कि, हमारा क्षेत्र हमारी प्राथमिकता है।

उल्लेखनीय है कि, विदेश मंत्री के वरिष्ठ सहायक अली असग़र हाजी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार शाम को आस्ताना सीरिया वार्ता के सदस्य देशों की बैठक में भाग लेने के लिए मास्को पहुंचा है। इस बैठक में सीरिया की ताज़ा स्थिति और विभिन्न क्षेत्रों में हुए बदलाव के बारे में समीक्षा होगी। यह बैठक रूस के सूची शहर में दो दिनों तक चलेगी। आस्ताना वार्ता की पंद्रहवीं बैठक में ईरान, रूस और तुर्की के प्रतिनिधियों के अलावा सीरिया सरकार के प्रतिनिधियों, सीरिया सरकार के विरोधी गुट के प्रतिनिधियों के साथ-साथ सीरिया मामलों में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत भी भाग लेंगे। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स