अगले कुछ महीनों में जेसीपीओए की स्थिति जटिल हो जाएगीः आईएईए
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए के महानिदेशक ने अगले कुछ महीनों में परमाणु समझौते जेसीपीओए की स्थिति के अधिक जटिल होने की बात कही है।
आईएईए के महानिदेशक रफ़ाएल ग्रोसी ने ब्लूमबर्ग न्यूज़ चैनल से इंटरव्यू में कहा कि ईरान की परमाणु गतिविधियों के बारे में अंतर्राष्ट्रीय जाँच संभावित रूप से कई साल चल सकती है।
उन्होंने उन दावों को दोहराते हुए, जो साबित नहीं हुए हैं, कहा कि पिछले साल कुछ अघोषित साइटों में यूरेनियम के मिलने वाले कणों के स्रोत के बारे में तेहरान की ओर से पारदर्शी कार्यवाही के बावजूद, यह नहीं कह सकते कि ईरान में आईएईए की टीम की जाँच ख़त्म हो गयी है।
ग़ौरतलब है कि 8 मई 2018 को परमाणु समझौते जेसीपीओए से अमरीका के ग़ैर क़ानूनी तौर पर निकलने के बाद, ईरान ने इस समझौते को दूसरे पक्षों की ओर से उनके वादों पर अमल होने की स्थिति में, बचाने की कोशिश की लेकिन योरोपीय पक्षों ने इस समझौते को बचाने के लिए अपने किसी भी वादे पर व्यवहारिक रूप से कोई अमल नहीं किया जिसके बाद, इस्लामी गणतंत्र ईरान ने भी “ईरानी राष्ट्र के अधिकारों की रक्षा और पाबंदियों को नाकाम बनाने के लिए रणनैतिक क़ानून” के तहत जेसीपीओए से संबंधित उन सभी कार्यवाहियों को रोक दिया जो वह स्वेच्छा से कर रहा था। (MAQ/N)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए