क्षेत्र में अमरीकी हस्तक्षेप हर विवाद की जड़, ज़रीफ़
विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ ने पश्चिम एशिया में अंतर्राष्ट्रीय हस्तक्षेप की निंदा करते हुए इसे क्षेत्र में अशांति व अस्थिरता का कारण बताया।
उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया में अमरीकी हस्तक्षेप की वजह से सबसे ज़्यादा अशांति व अस्थिरता है।
जवाज ज़रीफ़ ने मंगलवार को तेहरान में एक प्रोग्राम में कहाः हमारे क्षेत्र में अमरीकी हस्तक्षेप सिर्फ़ सैन्य हस्तक्षेप तक सीमित नहीं है, बल्कि ईरानी राष्ट्र के ख़िलाफ़ अमरीका के आर्थिक युद्ध की वजह से ईरान में कोरोना महामारी से निपटने सहित दूसरी मुश्किलें भी पैदा हुयी हैं।
उन्होंने विदेशियों के हस्तक्षेप को रोकने के लिए सभी पड़ोसी देशों के साथ ईरान के बातचीत के लिए तय्यार होने का ज़िक्र करते हुए कहा कि क्षेत्र के भविष्य की रूपरेखा बनाने के लिए विदेशियों की ज़रूरत नहीं है।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि बातचीत और कूटनीति के ज़रिए क्षेत्र का नया स्वरूप बनाया है और मानवीय, सामाजिक और आर्थिक विकास को सुनिश्चित किया जा सकता है।
जवाद ज़रीफ़ ने बल दिया कि क्षेत्र के राष्ट्रों को मतभेद को दूर करने और शांतिपूर्ण माहौल में ज़िन्दगी गुज़ारने के लिए बातचीत की ज़रूरत है।
उन्होंने “हुर्मुज़ शांति पहल” के नाम से क्षेत्र के देशों के बीच बातचीत की ईरान की पहल को बहुत अहम बताया। (MAQ/N)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!