आईआरजीसी ईरान की सर्वश्रेष्ठ सामरिक शक्ति है, रक्षा मंत्री
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i96350-आईआरजीसी_ईरान_की_सर्वश्रेष्ठ_सामरिक_शक्ति_है_रक्षा_मंत्री
ईरान के रक्षा मंत्री ने ईरान की इस्लामी क्रांति संरक्षक फ़ोर्स आईआरजीसी को ईरान की रणनीतिक शक्ति बताते हुए कहा है कि उनका मंत्रालय आईआरजीसी और सशस्त्र सुरक्षा बलों का भरपूर समर्थन करता है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar १७, २०२१ १३:३४ Asia/Kolkata
  • आईआरजीसी ईरान की सर्वश्रेष्ठ सामरिक शक्ति है, रक्षा मंत्री

ईरान के रक्षा मंत्री ने ईरान की इस्लामी क्रांति संरक्षक फ़ोर्स आईआरजीसी को ईरान की रणनीतिक शक्ति बताते हुए कहा है कि उनका मंत्रालय आईआरजीसी और सशस्त्र सुरक्षा बलों का भरपूर समर्थन करता है।

जनरल अमीर हातेमी ने इमाम हुसैन (अ), इमाम सज्जाद (अ) और हज़रत अब्बास (अ) के शुभ जन्म दिवस के अवसर पर अपने बधाई संदेश में आईआरजीसी को ईरान की रणनीतिक शक्ति व सर्वश्रेष्ठ क्षमता क़रार दिया। उन्होंने दुश्मनों की साज़िशों को नाकाम बनाने और इस्लामी क्रांति की रक्षा के लिए ईरानी जनता की भी प्रशंसा की।

ईरानी रक्षा मंत्री का कहना था कि आईआरजीसी ने हमेशा क्रांति और इस्लामी राष्ट्र की आवश्यकताओं की गहरी और सटीक समझ और विश्लेषण के साथ खुली आंखों से सौंपे गए मिशनों में प्रभावशाली, सफल और आत्म-बलिदान की भूमिका निभाई है और हमेशा ईरान की प्रगति और उत्कृष्टता को अपना कर्तव्य समझा है। msm

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए