शहीद फ़ख़रीज़ादे की हत्या का बदला अवश्य लिया जाएगाः ईरानी रक्षामंत्री
ईरान के रक्षामंत्री ब्रिगेडियर जनरल अमीर हातमी ने बल देकर कहा है कि ईरानी राष्ट्र परमाणु वैज्ञानिक शहीद फ़ख़रीज़ादे की हत्या का बदला लेकर रहेगा।
ब्रिगेडियर जनरल अमीर हातमी ने देश के परमाणु वैज्ञानिक शहीद फ़ख़्रीज़ादे के परिजनों से भेंट की। उन्होंने फ़ख़्रीज़ादे सहित सभी शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि ईरन की वर्तमान प्रगति के पीछे शहीदों का बलिदान, उनकी दूरदर्शिता और संघर्ष के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में महान ईरानी राष्ट्र की जागरूकता भी शामिल है। ईरान के रक्षामंत्री ने याद दिलाया कि जैसा कि इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता कह चुके हैं, परमाणु वैज्ञानिक शहीद फ़ख़्रीज़ादे के मार्ग को पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ाएंगे।
ब्रिगेडियर जनरल अमीर हातमी के अनुसार समस्त क्षेत्रों में इस महान शहीद के वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रयासों को पूरा करने के लिए कोशिश की जाएगी और ईरान निर्मित "फ़ख़रा" वैक्सीन उन्हीं के अथक प्रयासों का एक नमूना है। उन्होंने शहीद फ़ख़रीज़ादे की हत्या का बदला लेने के लिए इस्लामी गणतंत्र ईरान के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि भ्रष्ट शत्रु को यह समझ लेना चाहिए कि अगर उसके हाथ ईरान के महान लोगों के ख़ून से सनेंगे तो, उसे अपने किये का अंजाम ज़रूर भुगतना पड़ेगा। याद रहे कि पिछले साल ईरान के रक्षामंत्रालय के अनुसंधान केन्द्र के प्रमुख मोहसिन फ़ख़्रीज़ादे की एक आतंकवादी हमले में हत्या कर दी गई थी।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए